जानिये, अगले 9 दिनों तक राजधानी में कहां-कहां होगी बिजली कटौती

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)।  विद्युत आपूर्ति सुधार कार्यक्रम के तहत अगले 9 दिनों तक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली कटौती की यह कार्यवाही 22 अप्रैल से शुरू होगी, जो कि 1 मई तक चलेगी। इस दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में बिजली कटौती की जाएगी।
गर्मी के दिनों में उर्जा की मांग में होने वाली बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए यूपीसीएल ने बिजली लाइनों की मरम्मत व टेस्टिंग के लिए अगले 9 दिनों तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में बिजली कटौती करने का निर्णय लिया है। बिजली कटौती की कार्यवाही 22 अप्रैल से शुरू होकर 1 मई तक चलेगी। इस दौरान सुबह 10 बजे से 5 बजे तक बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है। सुधार कार्यक्रम के बाद विद्युत आपूर्ति पहले के मुकाबले बेहतर होने की बात यूपीसीएल की ओर से कही गयी है।
कब और कहां बिजली रहेगी गुल.
22 अप्रैल : पटेल रोड बिजली घर- प्रभावित इलाके- लक्खीबाग, धामावाला, सुभाष रोड, प्रिंस चौक, गांधी रोड, दर्शनी गेट. बाबूगंज।
23 अप्रैल : बिंदाल बिजली घर- प्रभावित इलाके – विजय कॉलोनी, न्यू कैंट रोड, पथरियापीर, कनाट प्लेस, तिलक रोडए खुडबुडाए कांवली रोड।
24 अप्रैल: गोविंदगढ़ बिजली घर- प्रभावित इलाके- यमुना कॉलोनी, राजेन्द्र नगर, विजय पार्क, खुडाबुड़ा रामप्यारी स्कूल तक।
25- 26 अप्रैल: आराघर बिजली घर- प्रभावित इलाके- आराघर, धर्मपुर, कुंजापुरी विहार, माता मंदिर, सरस्वती विहार।
27 अप्रैल: नेहरू कॉलोनी बिजली घर-
29 अप्रैलर: परेड ग्राउंड बिजली घर- प्रभावित इलाके- नेशविला रोड, घंटाघर, सर्वे, राजपुर रोड में दिलाराम चौक तक, सालावाला, पलटन बाजार, डोभालवाला, डिस्पेंसरी रोड।
30 अप्रैल: दूरदर्शन बिजली घर- प्रभावित इलाके- अजबपुर. विधानसभा, हरिद्वार बाईपास।
01 मई: ईसी रोड बिजली घर- प्रभावित इलाके- ईसी रोड, करनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *