देहरादून। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के क्वीन्स बैटन के स्वागत के लिए देहरादून तैयार हो रहा है। जिलाधिकारी तथा एसएसपी ने तैयारियों का जायजा लिया। पुलिस व प्रशासन ने स्वागत समारोह के मुख्य आयोजन स्थल के रास्ते, खिलाड़ियों की संख्या तथा आगंतुकों की तादाद के लिहाज से सुरक्षा का जायजा लिया।
जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन एवं एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बृहस्पतिवार को स्वागत समारोह स्थल पुलिस लाइन रेसकोर्स का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि क्वीन्स बैटन रिले का मुख्य कार्यक्रम ऋषिकेश एवं देहरादून में होगा। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों एवं आगंतुकों की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हुए तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन एवं रेसकोर्स के दो किमी के दायरे में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर प्रोटोकॉल के अनुसार अतिथियों को बैठाने की व्यवस्था करने के लिए अधिकारी नियुक्त करने को कहा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर लैंडिंग वाले स्थान पर हेली का चिह्न बनाने के साथ आवश्यक कार्य पूरा कराने को कहा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात धीरेन्द्र गुंज्याल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्ट्रेट सीएस मतरेलिया, पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप राय, सीओ यातायात जया बलूनी और जिला खेल अधिकारी श्री ममगाई आदि उपस्थित थे।