रूद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा प्रातः 8ः30 बजे जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य औषधि भण्डार, सब स्टोर, आपरेशन कक्ष, अल्ट्रासाउड कक्ष, आकस्मिक चिकित्साधिकारी कक्ष, ड्रेसिंग माईनर, ओ.पी.डी., औषधि वितरण कक्ष, महिला सर्जन जनरल वार्ड, प्रसूति वार्ड, आदि में जाकर निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य औषधि कक्ष में दवाईयों का स्टाॅक चैक किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि निरन्तर दवाईयों का स्टाॅक चैक किया जाए जिससे जानकारी रहे कि कौन सी दवाई समाप्त होने वाली है उन दवाईयों को तुरन्त मंगाया जाय जिससे रोगियो को बाहर से दवाई न खरीदना पडे। जिलाधिकारी ने कम्प्यूटराईज्ड रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए एक कम्प्यूटर आपरेटर नियुक्त किया जाय तथा वार्डो की साफसफाई समय पर करने के निर्देश सीएमएस को दिये। जिलाधिकारी ने वार्ड में भर्ती बीमार व्यक्तियो से बातचीत की तथा पूछा कि आप लोग दवाईया बाहर से तो नही ला रहे है। साथ ही कहा कि आप लोगो को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो अवगत कराये। जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउड कक्ष का निरीक्षण करते हुये अल्ट्रासाउड करने आयी महिलाओं की जच्चाबच्चा कार्ड का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउड कक्ष को समय पर खोलने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा आपरेशन कक्ष का निरीक्षण करते हुए उपकरणों का अवलोकन किया। इस अवसर पर सीएमएस डाॅ0 दिनेश चन्द्र सेमवाल, डाॅ0 राजीव गैरोला सहित स्टाफ मौजूद थे।