देहरादून। मिशन रिस्पना के साथ जिले में खाली भूमि पर पौधरोपण के लिए जिलाधिकारी ने विभिन्न सेक्टर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधरोपण के लिए स्थानों का चिह्नीकरण करें। जनता को जागरूक करते हुए पौधरोपण करने के लिए प्रेरित करें। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के कैंपस, कार्यालयों के परिसर और खाली भूमि पर विभिन्न विभागों के अधीनस्थ कार्मिकों और स्वयं सेवकों के माध्यम से पौधरोपण किया जाए। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट मनुज गोयल को निर्देश दिए कि जिले में व्यापक स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करें। साथ ही पौधरोपण की प्रगति रिपोर्ट हासिल करें। इस मौके पर जिले में खाली स्थानों पर पौधरोपण के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर परियोजन प्रबंधक डीआरडीए राजेन्द्र रावत, उप परियोजना उप परियोजना प्रबंधक विक्रम सिंह, जिला उद्योग महाप्रबंधक शिखर सक्सेना, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वाईएस चौधरी, बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एम रमोला आदि को विभिन्न सेक्टरों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।