देहरादून। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन ने 29 अगस्त को आयोजित होने वाली ‘रन फार उत्तराखण्ड’ दौड़ के आयोजन सम्बन्धी बैठक ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि दौड़ का आयोजन प्रातः 9 बजे से गांधी पार्क से किया जायेगा। दौड़ के दृष्टिगत उन्होने आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से पूर्ण करके लिए अधिकारियों को निर्देष दिये कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ‘‘रन फार उत्तराखण्ड’’ दौड़ को झण्डी दिखाकर रवाना करेगें इस अवसर पर उनके साथ मंत्रीमण्डल के मंत्री एवं विधायकगण भी उपस्थित रहेगें। ‘‘ रन फार उत्तराखण्ड’’ दौड़ गांधी पार्क से एस्लेहाॅल, ग्लोब चैक, बहल चैक, क्रास रोड माॅल चैक, सचिवालय, पुलिस मुख्यालय, कनक चैक होते हुए पवेलियन ग्राउण्ड में दौड़ का समापन किया जायेगा। उन्होने दौड़ के समय पुलिस अधीक्षक यातायात धीरेन्द्र गुंज्याल को निर्देश दिये, कि दौड़ बाधित न हो इसके लिए दौड़ के दौरान कुछ समय के लिए यातायात डाईवर्ट करना होगा जिससे यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे। उन्होने निर्देश दिये कि जहां से दौड़ गुजरेगी वहां साईनेज लगायें जाये। जिलाधिकारी ने यातायात सुचारू रखने के लिए यातायात पुलिस की मदद के लिए होमगार्ड को भी तैनात करने के निर्देश कमान्डेन्ट होमगार्ड को दिये।
उन्होने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस अवसर पर चिकित्सकों टीम के साथ-2 108 एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जाये। उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगर निगम एवं गांधी पार्क एवं पवैलियन ग्राउण्ड में साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाये तथा चूने के साथ-2 फाॅगिंग कराने के भी निर्देश दिये। पवैलियन ग्राउण्ड में दौड़ सम्पन्न होगी वहां जगह-2 डेस्टबीन रखे जायें तथा मार्ग में पड़ रहे सुलभ शौचालय की विशेष साफ-सफाई रखी जाये तथा दौड़ वाले मार्गों पर मोबाईल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
बैठक में सिविल डिफेंस के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सिविल डिफेंस के सदस्यों को वेशभूषा में दौड़ वाले स्थानों पर जगह-2 ड्यूटी पर लगाने के निर्देश दिये। उन्होने वन विभाग को पेड़ों की लोपिंग तथा विद्युत विभाग को दौड़ वाले मार्गों पर झूल रही विद्युत लाईनें ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि मंच की व्यवस्था एवं कार्यक्रम स्थल पर समुचित पानी की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, नगर मजिस्टेªट सी.एस मर्तोलिया, पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप राय, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए आर एस रावत, सी.ओ यातायात जया बलूनी कमान्डेन्ट होमगार्ड राहुल सचान, जिला शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।