जिलाधिकारी ने ली विभागों की केंद्र व राज्य पोषित योजनाओं की समीक्षा बैठक

पौड़ी। भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी सुशील कुमार ने समस्त विभागाध्यक्षों की केंद्र पोषित योजनाएं तथा राज्य की योजनाओं द्वारा संचालित किये गये विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग पूरी कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने केंद्र की योजनाओं के सापेक्ष जिले में संचालित हो रही योजनाओं की जानकारी ली। इसके अलावा डीएम ने केंद्र की पूर्ण व लंबित योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की स्थिति का भी संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की आईडी तैयार नहीं है वे शीघ्र ही अपनी आईडी तैयार कर लें। कहा कि इसके लिए विभाग अपने निदेशालयों से सम्पर्क कर आईडी बनवायें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विकास योजनाओं पर भारत सरकार की निगरानी होगी कि कितनी योजनायें पूर्ण हुई तथा कितनी लंबित हैं। इस मौके पर सीडीओ विजय कुमार जोगदंडे, मुख्य कोषाधिकारी लखेंद्र गोथियाल, सीएमओ डा. आरएस राणा, डीडीओ वेद प्रकाश, डीपीआरओ एमएम खान, मुख्य शिक्षाधिकारी एमएस रावत, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक केएस रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी रतन सिंह रावल, जिला उद्यान अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार, कार्यक्रम अधिकारी एसके त्रिपाठी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *