जिलाधिकारी बने टीचर, बच्चों को पढ़ाया

रूद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत गोद लिए गये राजकीय प्राथमिक विद्यालय धारकोट का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक के कक्ष में जाकर उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया साथ ही छात्र.छात्राओं की उपस्थिति पंजिका की भी जांच की। जिसमें सभी छात्र.छात्राये उपस्थित पाये गये। विद्यालय में 02 अध्यापिकाये कार्यरत एवं 47 छात्र छात्राये अध्ययनरत है।
विद्यालय में सभी छात्र.छात्राये व शिक्षक उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने कक्षा 05 में जाकर बच्चो को ब्लैकबोर्ड पर गणित के महत्तम समापवर्तक, लघुत्तम समापवर्तक, गुणनखण्ड, कक्षा 02 के छात्रो को जोड़ना, घटाना, पहाडे, संख्या को शब्दों में लिखनाए वर्तनी के बारे में पढ़ाया। साथ ही जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी पूछे जिसका उत्तर बच्चों ने बखूबी से दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों को काॅपीए पेंसिलए रबरए मोजे दिये। साथ ही दीपावली की शुभकामनाये देते हुए चाॅकलेटए मिठाई वितरित की। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सविता शैलीए सहायक अध्यापिका सुरेशी पंवार उपस्थित थी। इसके पश्चात जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धारकोट का निरीक्षण किया। विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थित पंजिका एवं छात्र.छात्राओ की उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के छात्र.छात्राओं को दीपावली की शुभकामनायें देते हुए चाकलेट व मिठाई दी गयी। जिलाधिकारी को बताया गया कि विद्यालय में 02 अध्यापक कार्यरत है तथा 24 छात्र.छात्राये विद्यालय के अध्यनरत है। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक महावीर सिंह नेगीए सहायक अध्यापक प्रकाश नौटियाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *