बागेश्वर। जिला पर्यटन विकास अधिकारी पी0के0 गौतम ने अवगत कराया है कि वीर चन्द्र सिंह गढवाली योजना के अन्तर्गत वाहन मद के आवेदन पत्रों की जिलास्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक जिलाधिकारी रंजना की अध्यक्षता में 20 सितम्बर को विकास भवन सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित की गयी है तथा गैर वाहन मद के आवेदन पत्रों की जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 21 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित की गई हैं। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों से निर्धारित तिथि में ससमय बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है।