जिला कार्यालय का कुमाऊॅ आयुक्त ने किया निरीक्षण

रूद्रपुर। जिला कार्यालय में आने वाले नागरिकों के कार्यो और अधिक गति से सम्पन्न कराने हेतु सभी पटलों पर पटल सहायकों के नाम तथा मोबाईल नम्बर चस्पा कराना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कुमाऊॅ आयुक्त चन्द्रशेखर भट्ट ने जिला कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण के दौरान को दिये।
आयुक्त श्री भट्ट ने अपने निरीक्षण के दौरान कार्यालय के समस्त कार्मिकों को पहचान पत्र जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने ऊधम सिंह नगर विकास प्राधिकरण कार्यालय (यूडीए) के निरीक्षण के दौरान यूडीए के अधिकारियों को जिले का मास्टर प्लान तैयार करने तथा नक्शा पास कराने हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी का बेनर चस्पा करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला कार्यालय में स्थित ग्राउण्ड पर आने वाले नागरिकों के लिए पार्क विकसित करने को कहा। उन्होंने नजूल न्यायाल में और अधिक फर्नीचर की व्यवस्था करने, जिला कार्यालय के अनुपयोगी सामान को निष्प्रयोज्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने रिकार्ड रूम में अलग से फायर सिस्टम लगाने तथा फायर सिस्टम का प्रशिक्षण एवं जानकारी समस्त स्टाॅफ को देने के निर्देश दिये। उन्होंने कलैक्ट्रेट सभागार सहित सभी प्रमुख स्थलों की साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी एवं व्यवस्थाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा उन्होंने कलैक्ट्रेट सभागार के समस्त स्टाफ को टीम भावना से पूरी निष्ठा व ईमान्दारी से जनहित में कार्य करते रहने के निर्देश दिये।
आयुक्त ने कार्यालय निरीक्षण के पश्चात राजस्व विभाग की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान राजस्व वसूली में तेजी लाने तथा जनपद के 01 करोड़ से अधिक बकाया राशि वाले बकायादारों के नाम जिला कार्यालय में चस्पा करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व तथा नजूल न्यायालय में लम्बित मामलों को त्वरित गति से निस्तारित करने, कोई भी लाईसेन्स या पट्टा निरस्त करने से पहले नियमानुसार समय से नोटिस देकर सम्बन्धितों को सुनवाई का उचित अवसर देने के निर्देश दिये। विरासतन के निर्विवाद मामलों को 15 दिनों के भीतर निस्तारित करने, गैर जमीदारी विनाश खतोनियों का भी डाटा कम्प्यूटराईज़्ड करने, कर्मियों को दी जाने वाली वार्षिक प्रविष्टियों में कारणों का अवश्य उल्लेख करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *