जिला खनिज फाउन्डेशन न्याय की बैठक आयोजित

देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउन्डेशन न्याय की बैठक सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक में रायपुर व डोईवाला विकासखण्ड के अन्तर्गत पड़ने वाली सौंग नदी तथा विकासखण्ड विकासनगर के अन्तर्गत पड़ने वाली यमुना नदी में खनन करने वाले माईग्रेट मजदूरों के बच्चों की शिक्षा हेतु शैक्षिक केन्द्र की व्यवस्था और केन्द्र पर बच्चों की आवश्यक सुविधाओं मुहैया कराये जाने पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने वन विकास निगम को रायपुर और डोईवाला विकासखण्ड में शैक्षिक केन्द्रों पर खनन मजदूरों के बच्चों की पेयजल, बैठने, ऊन के कम्बल, मीड-डे-मील शौचालय इत्यादि की व्यवस्था करने तथा इसी प्रकार जी.एम.वी.एन के अधिकारियों को यमुना ब्रिज(विकासखण्ड विकासनगर) में ऐसे ही मूलभूत व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को उपरोक्त शैक्षिक केन्द्रो पर पर्याप्त मात्रा में पुस्तकें, लेखन, सामग्री, ब्लैक बोर्ड व अनुदेशक/शिक्षक उपलब्ध करवाने के साथ ही बच्चों को शैक्षिक केन्द्रो की ओर आकर्षित करने हेतु उन्हे चाकलेट, टाफी,जैसी चीजें भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।
उन्होने तीनों विकासखण्डों के अन्तर्गत बच्चों की क्षमता के अनुसार शैक्षिक केन्द्रों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने को शिक्षा विभाग जी.एम.वी.एन, खनन व वन विकास निगम के अधिकारियेां को निर्देश दिये साथ ही जिला प्रतीरक्षण (इम्यूनाईजेशन) अधिकारी डाॅ0 उत्तम सिहं चैहान को तीनों विकासखण्डों के अन्तर्गत मिजज्ल्स-रूबेला टीकाकरण से वंचित रह गये बच्चों का टीकाकरण करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ0 एस.बी जोशी, प्राचार्य डाॅयट राकेश जुगरान, जिला खनन अधिकारी सुनील पंवार, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमलता भट्ट, वन विकास निगम से आई.एस नेगी, जी.एम.वी.एन से एमडी ढौंडियाल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *