उपाध्यक्ष पद हेतु श्याम सिंह पुण्डीर निर्विरोध निर्वाचित
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पदों एवं क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों तथा कनिष्ठ उप प्रमुखों के पदों पर नामांकन एवं नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के पश्चात अध्यक्ष जिला पंचायत पद हेतु दो उम्मीदवार मधु चैहान एवं अंजीता पंवार मैदान में हैं जबकि उपाध्यक्ष पद हेतु श्याम सिंह पुण्डीर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
जनपद में प्रमुख विकासखण्ड सहसपुर से सीमा, विकासनगर से जसविन्दर सिंह, रायपुर से दिव्या भारती तथा डोईवाला से भवान सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। विकासखण्ड चकराता से निधी एवं शिवानी मल्ल, तथा कालसी से मठौर सिंह एवं सरदार सिंह राणा मैदान में है। ज्येष्ठ उप प्रमुख पद हेतु चकराता से विजय पाल सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। ज्येष्ठ उप प्रमुख पद हेतु रायपुर से इतवार सिंह एवं संजय सिंघवाल, कालसी से भवान सिंह एवं भीम सिंह, डोईवाला से उत्तरा देवी, मोनिका रयाल एवं शिवा गिरी, सहसपुर से गुलशन सिंह एवं राजीव पंवार, विकासनगर से प्रवीण कुमार एवं रमेश कुमार सैनी मैदान में हैं। कनिष्ठ उप प्रमुख पद हेतु विकासखण्ड चकराता से शमशेर सिंह तथा विकासनगर से रेनु खान निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। कनिष्ठ उप प्रमुख हेतु रायपुर से राजपाल एवं सुरेश, कालसी से किरन एवं रितेश, डोईवाला से आशीष रांगड़, विजय कुमार शर्मा एवं विनोद राणा, सहसपुर से मंजू देवी एवं रचना खण्डूरी मैदान में है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में परिवर्तन
प्रभारी अधिकारी अधिकारी (स0का0) जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून देवी प्रसाद नैनवाल ने अवगत कराय है कि कमिट परियोजना के अन्तर्गत 01 दिवसीय फेस-टू-फसे ग्रुप सी कार्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चतुर्थ एवं पंचम बैच हेतु 5 एवं 6 नवम्बर को प्रस्तावित था जिसे अब 5 नवम्बर की तिथि को आयोजित होने वाला प्रशिक्षण 7 नवम्बर को तथा 6 नवम्बर को आयोजित होने वाला प्रशिक्षण अब 8 नवम्बर 2019 को आयोजित किया जायेगा।
विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
सिविल जज सी0डि0/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विवेकानन्द स्कूल जोगीवाला हरिद्वार रोड देहरादून में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यार्थियों को नशा मुक्त देवभूमि का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा नाटक मंचन कर नशामुक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम में पोक्सो एक्ट एवं एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में बाल अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार घरेलू हिंसा संरक्षण, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा कुशवाहा देहरादून एवं परिविधक कार्यकर्ता सीमा कटारिया द्वारा सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तिकाओं का निःशुल्क वितरण भी किया गया।