देहरादून। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद/अध्यक्ष श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में 01 मार्च 2019 को प्रातः 11 बजे मन्थन सभागार (वन विभाग) राजपुर रोड देहरादून में आहुत की गई है। समिति के सदस्यों से बैठक में समय पर पंहुचने के अनुरोध के साथ ही समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों से समस्त केन्द्रपोषित योजनाओं के क्रियान्वयन की सूचनाओं एवं प्रगति विवरण के साथ बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये गये हैं ।