जिला समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित

रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिला समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा सभी विकास से जुडे अधिकारी व बैंकर्स आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए कृषि, उद्योग व अन्य प्राथमिक प्राप्त क्षेत्रो मे ऋण उपलब्ध कराते हुए लक्ष्यों की प्राप्ति करे। उन्होने कहा सरकार द्वारा निम्न आय वर्ग के लोगो हेतु स्वतः रोजगार के लिये अनेक योजनाये चलाई जा रही है ताकि वे आत्म निर्भर हो सके। उन्होने कहा विभिन्न विभागों द्वारा बैंको मे ऋण हेतु जो आवेदन भेजे जाते है, उन्हे शीघ्र स्वीकृत किया जाए साथ ही जिन आवेदनो मे आपत्ति लगाई जाती है उन्हे भी सम्बन्धित विभाग को समय पर प्रेषित करे ताकि उन आपत्तियो का निस्तारण शीघ्र कराकर उन्हे ऋण दिया जा सके। उन्होने कहा भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार सभी बैंको की ग्रामीण शाखाएं प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार को बैंकिग व्यवसाय समाप्त होने के बाद वित्तीय साक्षरता कैम्प अनिवार्य रूप से आयोजित करे। उन्होने कहा विभिन्न ऋण योजनाओ मे जो बैंक अभी पीछे है वे निरन्तर प्रयास करे। समीक्षा मे पाया गया दिसम्बर, 2019 तक वार्षिक ऋण योजना के कृषि क्षेत्र मे 69 प्रतिशत, उद्योग मे 82 प्रतिशत तथा अन्य प्राथमिक क्षेत्रो मे 69 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है। उन्होने सभी बैंको को निर्देश दिये है कि सभी बैंक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सम्बन्धित बीमित कृषको का डाटा प्रोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करे ताकि भविष्य मे होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति की स्थिति मे सम्बन्धिम कृषक को बीमा कम्पनी से क्षतिपूर्ति सुगमतापूर्वक प्राप्त हो सके। उन्होने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना की जानकारी, सहायता, फसल नुकसान की सूचना फोन नम्बर 0135-2740233/44 तथा टोल फ्री नम्बर 1800116515 पर भी दी जा सकती है। उन्होने कौशल विकास मिशन मोड (आरसेठी) योजना के तहत प्राप्त सभी आवेदनो को इसी वित्तीय वर्ष मे पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिये। उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, अल्पसंख्यक रोजगार योजना, स्वतः रोजगार योजना, वीर चन्द्र सिंह गढवाली योजना, प्रधानमंत्री आवास आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि प्राप्त आवेदनों सम्बन्धित बैंक व विभाग आपस मे समन्वय बनाकर शीघ्र आवेदनो का निस्तारण करे। उन्होने कहा कि जिन बैंको ने आधार किट नही लगाये गये वे बैंक शीघ्र ही आधार किट लगाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि बैंकर्स आवेदको से स्वयं सम्पर्क करे अनाश्यक आवेदनो को न रोके।
बैठक में केडी नौटियाल एलडीएम, डीडीएम, नाबार्ड राजीव प्रियदर्शी, विपिन आर्य, रमेश, प्रमोद यादव, दीपक पाण्डे, मनोज गोयल सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी व बैंकर्स उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *