देहरादून। खेल विभाग की ओर से जिला स्तरीय बालक व बालिका एकल वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता 10 से 12 जनवरी तक परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल में होगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मंमगाई ने बताया कि जनपद स्तयी बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-10, अंडर-13 और अंडर-15 आयुवर्ग के लिए आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में प्रवेश् नि:शुल्क है और खिलाड़ियों को एंट्री के दौरान अपना आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। इच्छुक खिलाड़ी नौ जनवरी शापांच बजे तक अपनी एंट्री उपक्रीड़ाधिकारी व बैडमिंटन कोच दीपक रावत के पास जमा करवा सकते हैं।