जिले के इन निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों को किया गया इधर से उधर

देहरादून। जिले के 30 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने इधर से उधर कर दिया है। स्थानान्तरित पुलिसकर्मियों को तत्काल अपने नए नियुक्ति स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। निरीक्षक रितेश शाह को पीआरओ एसएसपी से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया है। निरीक्षक अरुण कुमार सैनी को प्रभारी एसआईएस पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट, निरीक्षक महेश जोशी को थाना प्रभारी रायवाला से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर, निरीक्षक शिशुपाल नेगी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, निरीक्षक बीबीडी जुयाल को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से प्रभारी सीनियर सिटीजन सेल व विवेचना सेल, निरीक्षक नदीम अतहर को प्रभारी सीसीआर व सीसीटीएनएस पुलिस कार्यालय से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी साइबर सेल व सीसीआर बनाया गया है। निरीक्षक प्रदीप चौहान को प्रभारी महिला हेल्पलाइन व विवेचना सेल से प्रभारी सीसीटीएनएस व डीसीआरबी, निरीक्षक मुकेश कुमार पुनेठा को वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्रभारी महिला हेल्पलाइन, निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट को प्रभारी थाना कैंट से पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक ऐश्वर्य पाल को पुलिस लाइन से प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक पीडी भट्ट को प्रभारी एसओजी से थानाध्यक्ष रानीपोखरी, उपनिरीक्षक धम्रेद्र रौतेला को थानाध्यक्ष रानीपोखरी से थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन, उपनिरीक्षक दिलबर सिंह नेगी को थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन से थानाध्यक्ष प्रेमनगर, उप निरीक्षक बीएल भारती को एसएसआई थाना मसूरी से थानाध्यक्ष त्यूनी, उपनिरीक्षक पंकज देवरानी को थानाध्यक्ष त्यूनी से एसएसआई कोतवाली डालनवाला, उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा को एसएसआई थाना पटेलनगर से थानाध्यक्ष थाना कालसी, उपनिरीक्षक अमरजीत सिंह को एसएसआई थाना ऋषिकेश से थानाध्यक्ष थाना रायवाला, उपनिरीक्षक नत्थी लाल उनियाल को एसआईएस पुलिस कार्यालय से एसएसआई कोतवाली विकासनगर, उपनिरीक्षक विजय भारती को एसएसआई थाना रायवाला से एसएसआई थाना मसूरी, उपनिरीक्षक मनोज नैनवाल को चौकी प्रभारी पंडितवाड़ी से एसएसआई कोतवाली ऋषिकेश, उपनिरीक्षक संजय मिश्रा को थाना रायपुर से एसएसआई थाना रायपुर, उपनिरीक्षक प्रताप सिंह को थाना रानीपोखरी से एसएसआई थाना पटेलनगर, उपनिरीक्षक किशन चंद्र देवरानी को चौकी प्रभारी बालावाला रायपुर से चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा कोतवाली नगर, उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट को थाना कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक, उपनिरीक्षक शमशेर अली को चौकी प्रभारी डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर से चौकी प्रभारी बिंदाल कैंट, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार को थाना रायवाला से चौकी प्रभारी कुल्हाल विकासनगर, उपनिरीक्षक अरविंद चौधरी को चौकी प्रभारी कुल्हाल विकासनगर से चौकी प्रभारी पंडितवाड़ी कैंट, उपनिरीक्षक दीपक तिवारी को चौकी प्रभारी आईडीपीएल ऋषिकेश से चौकी धारा थाना कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक अनिरुद्ध कोठियाल को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी बालावाला रायपुर और उपनिरीक्षक राकेश भट्ट कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी आईडीपीएल कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *