देहरादून। लूडो से जुआ खेलने और खिलाने वाले दो जुआरियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार जुआरियों के पास से एक मोबाइल फोन और 8550 रुपये बरामद हुए हैं। मुकदमा दर्ज कर दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। लक्ष्मण चौक पुलिस के अनुसार बुधवार की देर रात पुलिस कप्तान निवेदिता कुकरेती के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चेकिंग के दौरान इंद्रेश नगर जटिया मौहल्ला से दो युवकों को लूडो से जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम आरिफ (23) निवासी मजार के पास कालिंदी एनक्लेव बल्लीवाला चौक बसंत विहार और हर्ष (20) निवासी कांवली रोड लक्ष्मण चौक बताया। पुलिस के अनुसार दोनों लूडो से जुआ खिलवाते रहे हैं।