जुमलेबाजी के सहारे चुनाव लड़ रही है भाजपा: राजीव महर्षि

किसी भी मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं भाजपा नेता
देहरादून, गढ़वाल का विकास न्यूज। भाजपा के जुमलेबाजी के सहारे चुनाव लड़ने की बात कहते हुए कांग्रेस मीडिया एवं प्रचार कमेटी के अध्यक्ष राजीव महर्षि ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार के क्रिया-कलापों से प्रदेश की जनता परेशान है, जिसका जवाब वह कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाकर देगी।
अनौपचारिक बातचीत के दौरान उत्तराखंड कांग्रेस मीडिया एवं प्रचार कमेटी के अध्यक्ष राजीव महर्षि ने कहा कि भाजपा नेता किसी भी मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं है, बल्कि जुमलेबाजी का सहारा लेकर चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को 15 लाख त्े देने के ख्वाब दिखाये थे, लेकिन यह वायदा आज तक भी पूरा नहीं हुआ है। इसके विपरीत कांगे्रस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार आने पर हर परिवार को 72 हजार रुपये देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस वायदे से भाजपा नेता बौखला गये है और वह कांग्रेस के नेता व पार्टी के खिलाफ अनर्गल बयान देने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में बेरोजगारीए नोटबंदीए राफेलए कालाधन जैसे मुद्दे होने चाहिए थेए लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सभी भाजपा नेता इन मुद्दों से भाग रहे हैं। उन्होंने चुनौती दी कि भाजपा के लोग इन मुद्दों पर सरकार की उपलब्धियां गिनाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मनरेगा के जरिये देश के गरीबों को रोजगार का रास्ता दिखायाए आगे भी कांग्रेस के पास रोजगार की बड़ी योजनाएं हैं।
भाजपा को आड़े हाथो लेते हुए उत्तराखंड कांग्रेस मीडिया एवं प्रचार कमेटी के अध्यक्ष राजीव महर्षि ने कहा कि उत्तराखंड में राइट टू एजुकेशनए जेएनएनयूआरएम जैसी तमाम केन्द्र पोषित योजनाओं की क्या स्थिति हैए इसका जवाब भाजपा नेताओं को जनता के बीच में रखना चाहिए। इसके अलावा भाजपा ने जहां गेहूं.चावल कम करने के साथ उसके दाम बढ़ा दिये, वहीं चीनी व केरोसीन देना बंद कर दिया। उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है राज्य के मंत्री कानून का मजाक उडाते दिख रहे हैं।
भाजपा पर सेन्य बलो के नाम का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए राजीव महर्षि ने कहा कि  लोकसभा चुनाव 2014 में राज्य की जनता ने पांचों लोकसभा सीटों से भाजपा के उम्मीदवारों को विजयी बनाया परन्तु वे जनता की अपेक्षाओं पर खरे नही उतर पाये तथा जनता से जुडे मुद्दों को भी संसद में उठाने में फिसड्डी साबित हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा के पांचों सांसद अपने पूरे कार्यकाल में कोई ऐसी छाप नहीं छोड पाये जिससे जनता उन्हें दुबारा चुनने की सोचे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के बडे नेता अपनी चुनावी सभाओं में मोदी के नाम पर एक बार फिर से जनता को गुमराह करने की सोच रहे हैं, लेकिन इस बार वह इनके बहकावे में आने वाली नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *