देहरादून। 28 से 31 मार्च तक जालंधर में होने वाली राष्ट्रीय कैडेट एवं जूनियर जूडो प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी। इसके लिए ट्रायल 24 मार्च को युवा कल्याण विभाग के बहुउददेशीय क्रीड़ा हाल में आयोजित किया जायेगा। जूडो एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव अवनीश भट्ट ने इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 28 से 31 मार्च तक जालंधर में राष्ट्रीय कैडेट एवं जूनियर जूडो प्रतियोगिता आयोजित की जानी है। इसमें राज्य की टीम भी प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। टीम चयन के लिए ट्रायल 24 मार्च को सुबह आठ बजे युवा क्लयाण विभाग के बहुउददेशीय क्रीड़ा हाल में आयोजित किया गया है। ट्रायल में कैडेट वर्ग में 15 से 18 साल और जूनियर में 15 से 21 साल के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे।