देहरादून। बेरोजगार संघ ने रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। रविवार को बेरोजगारों ने जूते पॉलिश कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही प्रदेश सरकार पर उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। रविवार को परेड ग्राउंड के निकट बेरोजगारों का धरना लगातार सातवें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही आने-जाने वाले लोगों के बूट पॉलिश कर सरकार को जमकर खरीखोटी सुनाई। संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि सरकार के उपेक्षा पूर्ण रवैये से युवाओं को जूते पॉलिश करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के बजाय युवाओं पर लाठियां बरसा रही है। बावूजद इसके बेरोजगारों का आंदोलन थमने वाला नहीं है। पांच अप्रैल को एक बार फिर हजारों की संख्या में सचिवालय कूच करेंगे। इस मौके पर सुनील रावत, महासचिव कुलदीप, धनीराम, गिरेश रावत, अर्जुन शर्मा, नरेश चन्द्र, सत्यम , विरेश चौधरी आदि मौजूद थे।