देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को हरिद्वार में सिडकुल से रूड़की जा रही बस में हाईटेशंन तार की चपेट में आने से कुछ व्यक्तियों के घायल होने व एक युवती की मृत्यु होने की घटना का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित जूनियर इंजीनियर को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने घटना की जांच हेतु मुख्य अभियन्ता की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठन करने तथा घायलों के उचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए।