देहरादून। उत्तरांचल टेनिस संघ की ओर से द्वितीय आईटीएफ जूनियर टेनिस टूर्नामेंट 18 से 23 मार्च तक शांति टेनिस एकेडमी में आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट को आईटीएफ संस्था ने ग्रेड पांच की मान्यता प्रदान की है। शांति टेनिस एकेडमी दूसरी बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। मुकुल नैथानी ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए तुर्की, नीरदलैंड, सर्विया, स्विटजरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, बेल्जियम, चीन, फ्रांस, व जापान से खिलाड़ियों की अपनी प्रविष्टि भेजी है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को पूर्व खेलमंत्री यूपी सरकार मोहम्मद अस्लम खान करेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए आईटीएम से लीना नागेकर को रेफरी और वरुण वालिया को निदेशक नियुक्त किया गया है।