देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। आगामी 25 मई 2019, को पैरालंपिक कमेटी आफ ईडिया द्वारा, कर्नाटक बैंगलोर, के साई कॉम्प्लेक्स मे जूनियर वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप- 2019, (27 जुलाई से 5 अगस्त 2019 तक) नोटवैल , स्विट्जरलैंड ) हेतु जूनियर राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स टीम का चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय टीम का चयन सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर होगा। उत्तराखंड राज्य के दिव्यांग पैरा खिलाड़ी (जो 19 वर्ष से कम आयु) उक्त सेलेक्शन ट्रायल मे प्रतिभाग कर सकते है।
* जरूरी कागजात – आधार कार्ड / आई0पी0सी0 लाईसेंस / पासपोर्ट, सहित अन्य जरूरी कागजात साथ लाने है। *सेलेक्शन ट्रायल मे ट्रेक/फिल्ड के ईवेंटस है।
उत्तराखंड राज्य के दिव्यांग खिलाड़ी 25 माई को साई कॉम्प्लेक्स बैंगलोर मे सम्पर्क करे।