देहरादून। 1008 श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर माजरा का वार्षिक रथयात्रा सादगी से निकाली गयी। रथयात्रा में श्रीजी के रथ के साथ देशभक्ति की सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया गया।बैंडबाजों के साथ श्रीजी की रथयात्रा का शुभारंभ जैन मंदिर माजरा से की गयी। रथ यात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर शक्ति विहार, चमन विहार, सब्जी मंडी होते हुए वापस माजरा जैन मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई। रथयात्रा में कर्मयोगी क्षुल्लक रत्न 105 समर्पण सागर महाराज ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि हमारा देश आज दु:ख से गुजर रहा है। देहरादून जैन समाज इस दु:ख की घड़ी में देश और शहीद सैनिकों के परिवार के साथ है। यात्रा में तीन झांकी जैन धर्म और दो झांकियां शहीद जवानों को समर्पित थी। जैन समाज के अध्यक्ष नेमचंद जैन ने देहरादून सभी जैन मंदिरों में सैनिकों के लिए एक राहत कोष व हर मंदिर में एक गुल्लक रखी जायेगी जो शहीद परिवारों और सीमा पर दिन-रात सेना के जवानों के लिए होगी। रथयात्रा में मेयर सुनील उनियाल गामा भी पहुंचे। इस अवसर राजीव जैन, डा. राकेश जैन, अनिल जैन, संदीप जैन, परवीन जैन, सुखमाल जैन, राहुल जैन, प्रमोद जैन, आदेश जैन, अतुल जैन, अमित जैन, मुकेश जैन, रुढामल जैन, रमेश चंद जैन, मीडिया प्रभारी मंजू जैन, पूर्णिमा जैन, सारिका जैन, प्रीति जैन, मधु जैन, हेमलता जैन, कौशल जैन, मीता जैन, नीलम जैन आदि मौजूद थे।