देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। हैरिटेज स्कूल के तत्वाधान में आयोजित 12वें रोहिताश सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल ब्वायज एट ए साईड क्रिकेट टूर्नामेंट में टचवुड स्कूल, हैरिटेज स्कूल, एशियन स्कूल, हिल्टन स्कूल एवं कारमन डालनवाला जीते।
हैरिटेज स्कूल के मैदान पर खेले गए सैंट जेवियर स्कूल एवं टच वुड स्कूल का मैच ड्रा रहने के कारण बाल आउट में टच वुड स्कूल ने मैच जीत लिया।
दूसरे मैच में हैरिटेज स्कूल ने पहली पारी में 2 विकेट पर 59 रन बनाए जवाब में शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल ने 4 विकेट पर 21 रन बनाए। दूसरी पारी में हैरिटेज स्कूल ने 2 विकेट पर 36 रन बनाकर शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल को जीत के लिए 96 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन उसने कुल 40 रन बनाने के कारण हैरिटेज ने 55 रन से मैच जीत लिया।
तीसरे मैच में एशियन स्कूल में पांच विकेट पर 24 रन बनाए जवाब में सेंट थॉमस ने एक विकेट पर 28 रन बनाए। एशियन स्कूल में दूसरी पारी में पांच विकेट पर 36 रन बनाकर सेंट थॉमस को जीत के लिए 61 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन उसने कुल 49 रन ही बनाने के कारण एशियन स्कूल ने 11 रन से मैच जीत लिया।
चौथे मैच में कारमन स्कूल प्रेमनगर ने तीन विकेट पर 21 रन एवं हिल्टन स्कूल में 1 विकेट पर 31 रन बनाए। कारमन ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 24 रन बनाकर हिल्टन को जीत के लिए 46 रन का लक्ष्य दिया, जिसे उसने 1 विकेट पर प्राप्त कर मैच 7 विकेट से जीत लिया।
पांचवें मैच में कारमन डालनवाला ने चार विकेट पर 30 रन बनाए एवं आईपीएस ने चार विकेट पर 36 रन बनाए। दूसरी पारी में 5 विकेट पर 35 रन बनाकर आईपीएस को जीत के लिए 66 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन आने के कारण कार में 2 रन से मैच जीत लिया।