देहरादून। शुक्रवार को निकलने वाली टपकेश्वर महादेव की शोभायात्रा के दौरान यात्रा मार्ग का ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस ने आम जन से अपील की है कि शोभायात्रा के दौरान प्रभावित मागरे का इस्तेमाल न करते हुए अन्य वैकल्पिक मागरे का उपयोग करें और पुलिस को सहयोग दें। शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारनपुर चौक, झण्डा बाजार, हनुमान चौक, पीपलमण्डी, राजा रोड चौराहा, धामावाला बाजार, पल्टन बाजार, घण्टाघर से चकराता रोड़ , बिन्दाल पुल से माल रोड और डाकरा बाजार होते हुए गढी कैण्ट से टपकेश्वर महादेव मन्दिर पर समाप्त होगी। शोभायात्रा के मद्देनजर ऑटो, विक्रम, लोडर और पिकअप को ओरियण्ट चौक, दर्शन लाल चौक, बिन्दाल कट और मातावाला कट से वापस किया जाएगा।
यूं चलेगा ट्रैफिक..
-शोभायात्रा प्रारम्भ होने पर निरंजनपुर मण्डी व लालपुल की ओर से कोई भी वाहन सहारनपुर चौक की ओर नहीं आएगा।
– शोभायात्रा सहारनपुर चौक आने पर बल्लीवाला चौक से वाहन कांवली रोड होते हुए सहारनपुर चौक नहीं आएंगे।
– प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक की ओर से आने वाले वाहनों को श्मशान घाट कट से लकड़मण्डी व भण्डारी बाग से होते हुऐ मातावाला बाग की ओर भेजा जायेगा । सिटी बसों को शोभायात्रा के बीच से रोक-रोक कर निकाला जाएगा।
– शोभायात्रा का पिछला हिस्सा झण्डा बाजार में प्रवेश कर जाने पर सभी डायवर्ट स्थानों से यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा।
-शोभायात्रा के पलटन बाजार से मुख्य मार्ग में निकलने पर दर्शनलाल चौक से कोई भी वाहन घण्टाघर की ओर नहीं भेजा जाएगा।
– राजपुर रोड से आने वाले समस्त वाहनों को यूकेलिप्टस चौक व ओरियण्ट चौक से परिस्थितिनुसार डायवर्ट किया जाएगा।
– शोभायात्रा के बिन्दाल चौक की ओर जाने पर यमुना कॉलोनी से आने वाले यातायात को रोक रोककर चलाया जायेगा। साथ ही पोस्ट ऑफिस तिराहे से कैण्ट की ओर से आने वाले वाहनों को सीएसडी कैण्टीन तिराहे होते हुए दिलाराम की ओर भेजा जाएगा।
– शोभायात्रा का पिछला हिस्सा बिन्दाल पुल पास करते हुए समस्त डायवर्ट वाले प्वाइंटों से यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
– शोभायात्रा के पोस्ट ऑफिस तिराहे की ओर जाने पर कैण्ट चौराहे व कैण्टोमेण्ट तिराहे से कोई भी वाहन पोस्ट ऑफिस तिराहे की ओऱ नहीं आएगा।
– शोभायात्रा का पिछला हिस्सा कैण्ट चौराहा के पास करने पर समस्त डायवर्ट वाले प्वाइंटों से यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।