देहरादून। टिहरी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह के समर्थन में पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मातबर सिंह कण्डारी, लाखीराम बिजलवाण इस्लाम तथा विक्रम सिंह ने गरोशपुर, नयागांव, परवल, सिंहनीवाला, सभावाला, बद्रीपुर तथा धर्मावाला, सहसपुर विधानसभा में घर-घर, दुकान-दुकान जाकर जन सम्पर्क किया व कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।
इस अवसर पर श्री कंडारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विगत 5 वर्षो में सैकडों जुमले कह डाले, किन्तु धरातल में एक भी जुमले को नही उतार सके। प्रधानमंत्री की कथनी करनी में बहुत बडा अन्तर रहा है। प्रधानमंत्री की विदेश नीति अर्थ नीति पूर्ण रूप से असफल रही है। नोटबन्दी से काला धन प्राप्त नही हुआ। जी0एस0टी0 से महंगाई बढी़। देश में भ्रष्टाचार बढा। प्रधानमंत्री किसानों के ऋण को माफ नही कर सके। बेरोजगारों को रोजगार नही दे सके। दूसरी तरफ राहुल गांधी ने हाल के जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी वहाॅ किसानों के कर्जे माफ करवाये।
श्री कंडारी ने कहा कि कांग्रेस गरीबो के हित में काम करती है। राहुल गांधी ने 2020 तक 22 लाख युवकों को रोजगार देने का संकल्प लिया हैं साथ ही सबसे गरीब 20 प्रतिशत परिवारों को हर साल 72 हजार रूपये देने का संकल्प दोहराया है। महिलाओं के लिए संसद, विधानसभाओं एवं नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का वादा किया है। कांग्रेस जो कहती है वह करती है। उन्होंने कहा कि श्री मातबर सिंह कण्डारी ने कहा है कि टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह सुयोग्य, शिक्षित, अनुभवी और व्यवहार कुशल है, लिहाजा ऐसे सुयोग्य व्यक्ति को अपना मत देकर विजयी बनाये।