देहरादून। टिहरी संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे संत गोपालमणि महाराज को डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने अपनी राजनैतिक पार्टी हिंदुस्थान निर्माण दल के साथ पूर्ण समर्थन दिया है। रिंग रोड स्थित निर्दलीय प्रत्याशी संत गोपालमणि महाराज के चुनाव कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए भाई प्रवीण तोगड़िया के प्रतिनिधि प्रांत अध्यक्ष डा. आरके महाजन ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि दोनों की विचारधारा समान होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि भाई प्रवीण तोगड़िया गौरक्षा और राम मंदिर जैसे एजेंडे को लेकर पूरे देश में लगभग 150 सीटों पर संसदीय चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन टिहरी सीट से संत गोपाल मणी की प्रबल दाबेदारी व मजबूत स्थिति को देखते हुए हिंदुस्थान निर्माण दल पूर्ण रूप से अपना समर्थन उन्हें देगा। पत्रकार वार्ता में संत गोपालमणि महाराज सहित प्रांत संगठन मंत्री सुभाष जोशी, आचार्य राकेश, राष्ट्रीय प्रवक्ता व मीडिया सलाहकार डा. राम भूषण बिजल्वाण उपस्थित थे।