देहरादून। जम्मू में 10 से 13 मार्च तक होने वाली सीनियर राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड राज्य की सीनियर वर्ग में महिला और पुरुष टीम का चयन किया गया। युवा कल्याण विभाग के बहुउद्देशीय क्रीडा हॉल में सीनियर व पुरु ष वर्ग की टीम का ट्रायल चयन हुआ। जूडो एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव सतीश शर्मा ने बताया कि जम्मू में होने वाली तीन दिवसीय प्रतियोगिता के लिए राज्य की सीनियर महिला और पुरु ष वर्ग की टीम का चयन हुआ है। चयनित टीम में देहरादून की सविता गुरुंग, शिखा राणा, निरीक्षा क्षेत्री, डिंपल जोशी, शालू,स्नेहा तरियाल तथा पुरु ष वर्ग में पौड़ी गढ़वाल के सचिन रावत, देहरादून के प्रदीप रावत, विशाल बिष्ट, टिहरी के सोहन रावत, प्रवीन सकलानी, उत्तराखंड पुलिस के विरेंद्र और हरिद्वार के अजय सिंह का चयन किया गया।