देहरादून। यदि आप आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले है, तो यह खबर आपके काम की है। मैदानी इलाको में बढ़ते कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दून आने वाली जनता और उज्जैन एक्सप्रेस दिसबर से फरवरी तक के लिए रद्द कर दी गयी है।
मैदानी इलाको में बढ़ते कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे प्रशासन से दून आने व जाने वाली दो ट्रेनो को रद्द कर दिया है, जबकि इन्दौर-दून एक्सप्रेस को हरिद्वार से वापिस करने का निर्णय लिया गया है। स्टेशन अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार बनारस से दून आने वाली जनता एक्सप्रेस दो दिसंबर से 14 फरवरी तक के लिए रद कर दी गई है। सप्ताह में मंगलवार और बुधवार को दून आने वाली उज्जैन एक्सप्रेस छह दिसंबर से 14 फरवरी तक नहीं चलेगी। इन दोनों ट्रेनों का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
स्टेशन अधीक्षक के अनुसार दून से इंदौर जाने और आने वाली इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस आठ दिसंबर से 10 फरवरी तक केवल हरिद्वार तक आएगी और हरिद्वार से ही वापसी रवाना होगी। यह ट्रेन दून से सप्ताह में शुक्रवार और शनिवार को चलती है। अभी तक यही तीन ट्रेन प्रभावित होने की सूचना मिली है।