देहरादून। 7वीं कक्षा के छात्र के अपहरण की सूचना से डाकरा में सनसनी फैल गई। छात्र घर से टय़ूशन पढ़ने के लिए निकला था। इसके बाद गायब हो गया। परिजनों की शिकायत पर कैण्ट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। शाम को उसके हाथीबड़कला मं होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस व परिजन उसे ले आए। उसने बताया कि उसे उसके भाई और मां ने डांटा था। इससे क्षुब्ध होकर वह घर नहीं लौटा। कैंट पुलिस के अनुसार नागेश्वर रोड-डाकरा बाजार में रहने वाले पंकज कुमार ने सर्किट हाउस चौकी पुलिस को शिकायत दी थी। पंकज ने बताया कि दो दिन पहले उसका 13 वर्षीय छोटा भाई प्रशांत कुमार टय़ूशन जाने के लिए तीन बजे घर से निकला था। प्रशांत ग्रीन लॉन अकादमी डाकरा बाजार में सातवीं का छात्र है। इसके बाद वह लापता है। उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। पंकज ने आशंका जताई कि संभवत उसके भाई का अपहरण कर लिया गया है। कैण्ट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पंकज के अनुसार उन्हें न तो फिरौती के लिए कोई फोन आया है और न उनकी किसी से ऐसी दुश्मनी है कि कोई उनसे बदला लेने के लिए उसके भाई का अपहरण करे। पंकज ने बताया कि घटना वाले दिन प्रशांत घर से टय़ूशन गया था। टय़ूशन के बाद प्रशांत वहां से सबसे आखिर में निकला था। पुलिस प्रशांत की तलाश में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही थी। प्रशांत के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को प्रशांत ने बताया कि वह मां और भाई की डांट से बचने के लिए ट्यूशन के बाद महिंद्रा ग्राउंड गया। वहां से किसी स्कूटर सवार से लिफ्ट लेकर हाथी बड़कला पहुंचा। वहां उसने मिठाई की दुकान वाले से कहा कि वह लखनऊ से आया है। उसका कोई अपना नहीं है। इस पर मिठाई वाले ने उसे घर पर रख लिया। दुकान स्वामी ने सोशल मीडिया पर उसके गुमशुदा होने की जानकारी के साथ उसका फोटो देखा तो उल्लिखित फोन नंबर पर सूचना दी। इसके बाद परिजन व पुलिस उसे ले आए।