देहरादून। डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से 72वीं देहरादून डिस्ट्रिक्ट एनुअल एथलेटिक्स मीट-2018 का आयोजन आरआईएमसी गढ़ी कैंट में 27 व 28 अक्टूबर को होगा। एथलेटिक्स मीट में अंडर-12, 14, 16, 18, 20 बालक-बालिका, ओपन पुरुष व महिला भाग लेगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि मीट में सभी स्कूल, कालेज, विभागों एवं व्यक्तिगत एथलेटक्स भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स मीट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में अंडर-12 के लिए आयु 28 अक्टूबर 2006 से 27 अक्टूबर 2008, अंडर-14 में 28 अक्टूबर 2004 से 27 अक्टूबर 2006, अंडर-16 में 28 अक्टूबर 2000 से 27 अक्टूबर 2002, अंडर-20 में 28 अक्टूबर 1998 से 27 अक्टूबर 2000 के बीच होनी अनिवार्य है। मीट में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी प्रतिभागी निदेशक केजेएस कल्सी से संपर्क कर सकते हैं।