डीएम हरिद्वार करेंगे विधायक कर्णवाल के प्रमाणपत्र की जांच

रुड़की। झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के जाति प्रमाणपत्र की जांच हरिद्वार के जिलाधिकारी करेंगे। राज्यपाल के आदेश पर राज्य के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने डीएम को जांच कर आवश्यक कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। जिले के नगला ऐमाद, मंगलौर निवासी पंकज कुमार ने बीती 23 मार्च को राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को एक शिकायती पत्र दिया था, जिसमें विधायक कर्णवाल के अनुसूचित जाति के प्रमाणपत्र को अवैध बताया गया था। शिकायतकर्ता ने उनके प्रमाणपत्र को निरस्त कर विधान सभा सदस्यता समाप्त करने की मांग भी की थी। इस मामले को लेकर खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने भी विधायक देशराज के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की चेतावनी दी थी। इससे पिछले दिनों में दोनों विधायकों में खूब जुबानी जंग हुई। कांग्रेस भी इस मामले की जांच को लेकर राजभवन में दस्तक दे चुकी है। वहीं ग्रामीण पंकज की शिकायत पर राज्यपाल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को मामले की जांच करने के आदेश दिये। राज्यपाल के आदेशों के अनुपालन में राज्य के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास ने डीएम दीपक रावत को पत्र भेजकर प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। शिकायतकर्ता को भी इस पत्र की प्रति मिल गई है। वहीं डीएम दीपक रावत का कहना है कि उन्हें अभी पत्र नहीं मिला है। पत्र मिलते ही नियमानुसार जांच और कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *