देहरादून। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि कांग्रेस आज एक साल में 22 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देने की बात कर रही है। वह पहले यह बताएं कि 60 साल के शासन में उसने कितने बेरोजगारों को घोषणा करके रोजगार दिया है। हताशा और निराशा के भंवर में डूबने के कारण देश के नौजवान याद आने की बात कहते हुए उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की हालत ऐसी हो गयी है कि आने वाले समय में यहा भी पार्टी का झंडा उठाने वाला कोई नहीं मिलेगा।
पत्रकारो से अनौपचारिक बातचीत के दौरान ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा है कि कांग्रेस अपनी आदत से मजबूर है। चुनाव के समय जनता को झूठे वादों से लुबाना और चुनाव के बाद भूल जाना। तीन महीने पहले इसी तरह से राजस्थान एमध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता और किसानों को छला है। कांग्रेस सरकार किसानों को किस तरह बेवकूफ बना रही है किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी ईमानदार होती तो आज बेरोजगारी की इतनी समस्या नहीं होती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 5 साल के अल्प कार्यकाल में देश के युवाओं को आत्म सम्मान के साथ जीने का हौसला दिया है । भर्तियों में पारदर्शिता लाई है ।
उन्होंने कहा कि पहले कृपा पात्र ही रोजगार हासिल कर पाते थे। मोदी जी के गुड गवर्नेंस के यही कार्य एक राज परिवार को रास नहीं आ रहे हैं। क्योंकि भर्तियों में पारदर्शिता कायम करने के चलते कोई अब इनकी चमचागिरी नहीं करेगा। यही कारण है कि कांग्रेस धीरे-धीरे रसातल की ओर जा रही है। भाजपा के शासन में भारत विश्व गुरु बनने की ओर निरंतर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कोई भी आरोप 24 घंटे तक भी नहीं टिक पा रहा है। भाजपा को बदनाम करने के लिए हर रोज एक नया झूठ बोलना पड़ता है।
ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा है कि केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में त्रिवेंद्र सरकार के विकास कार्यों से कांग्रेस बड़ी मुश्किल में फंस गई है। जनता को कैसे बरगलायें, सरकार के काम जमीन पर दिख रहे हैं । देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी का साथ देने के लिए कमर कस चुकी है, इसलिए उत्तराखंड की पांचों सीटें भाजपा की झोली में आती देख कांग्रेस बौखला गई है। गैरोला ने कहा है कि देश और प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति यह है कि उसके बड़े नेता चुनाव लड़ने से बच रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस की हालत यह है कि यहां भी यूपीए बिहार की तरह कांग्रेस का झंडा उठाने वाला भी कुछ समय बाद नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों की पांचों सीटें भाजपा की झोली में देने जा रही हैं। इसी हताशा और बौखलाहट से प्रदेश कांग्रेस के नेता उल.जलूल बयान कर रहे हैं।