डेंगू जांच को निर्धारित दरों से अधिक धनराशि लेने पर होगी कार्यवाही: DM सविन

हल्द्वानी/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। वर्तमान में डेंगू की सम्भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये DM सविन बंसल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद मे समस्त निजी चिकित्सालय, प्रयोगशाला प्रबन्धकों से समन्वय कर डेंगू जांच दर निर्धारित करने के निर्देश दिये। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी द्वारा निजी चिकित्सालयों (लैब) एवं आईएमए हल्द्वानी के प्रतिनिधियों से वार्ता कर डंेगू जांच दर निर्धारित की। जिसमें प्लेटलेट्स जांच दर 100 रूपये, सीबीसी जांच 200,डंेगू कार्ड टैस्ट जांच 700,डेंगू एलाइजा एनएस-1 जांच 500,एलजीएम जांच 500 तथा एलजीजी जांच 500 रूपये होगी।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने निर्देश दिये कि डेंगू जांच निर्धारित दरों से अधिक धनराशि लेने पर सम्बन्धित प्रयोगशाला प्रबन्धकों के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। उन्होने कहा कि सभी चिकित्सालय चिकित्सक के लिखित परामर्श के उपरान्त ही डेंगू जांच कराना सुनिश्चित करेंगे। स्वास्थ्य के प्रति संजीदा जिलाधिकाारी द्वारा बेस चिकित्सालय के लिए 30 लाख की धनराशि से दो एलाईजा टेस्ट मशीन व एक प्लेट्लेट्स सप्रेटर खरीदे, साथ ही एसटीएच में भी दो एलाईजा मशीन व 06 फाॅगिंग मशीनें क्रय की गई। अब दोनो चिकित्सालयों में दो व तीन एलाईजा मशीनें हो गई हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों का शीघ्रता से डेंगू, मलेरिया टेस्ट हो सके। उन्होने निर्देश दिये कि वर्षाकाल में मलेरिया-डेंगू संक्रमण काल में लैब 24 घंटे खुलेगी। श्री बंसल ने यह भी निर्देश दिये की सभी चिकित्सालय फिजिशियन के लिखित संस्तुति पर ही डेंगू एलाईजा टेस्ट करेंगे तथा सभी चिकित्सालय एक गाईडलाईन पर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *