डेंगू मरीजों के लिए इन्दिरेश अस्पताल प्रबन्धन ने की 100 बिस्तरों की अतिरिक्त व्यवस्था

अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड व प्लेटलेट्स की समुचित व्यवस्था
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। देहरादून में डेंगू के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रबन्धन ने 100 नए बैड्स की व्यवस्था की है। अस्पताल में डेंगू सम्बन्धित मामलों पर नज़र रखने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। मेडिसिन विभाग के डाॅ राजेन्द्र कुमार को डेंगू नोडल अधिकारी बनाया गया है। इससे पूर्व अस्पताल में 20 बिस्तरों का एक वार्ड डेंगू रोगियों के लिए आरक्षित रखा गया था। यह जानकारी मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ विनय राय ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए दी।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ विनय राय, मेडिसिन विभाग के प्रमुख डाॅ अमित वर्मा, अस्पताल के डेंगू नोडल अधिकारी राजेन्द्र कुमार व ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ गौरव रतूड़ी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में डेंगू पाॅजीटिव व संदिग्ध मरीजों के मामले प्रकाश में आए हैं। डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते कुछ मरीजों को अन्य अस्पतालों में बैड नहीं मिल पा रहे हैं इसके चलते श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने डेंगू मरीजों को भर्ती करने के लिए 100 अतिरिक्त जनरल बैड व 5 आईसीयू बैड आरक्षित कर दिए हैं। अस्पताल प्रबन्धन का यह प्रयास है डेंगू मरीज़ को उपचार के लिए यहां वहां न भटकना पड़े। चिकित्सा अधीक्षक ने अस्पताल के मेडिसिन विभाग व ब्लड बैंक अधिकारियों की बैठक कर प्रत्येक डेंगू मरीज़ को आवश्यकता पड़ने पर बैड व प्लेटलेट्स उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अस्पताल की इमरजेंसी, ब्लड बैंक स्टाफ व मेडिसिन विभाग की टीम को ऐहतियातन अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल प्रबन्धन स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जागरूकता शिविर लगाए जाने व हर सम्भव मदद करने के लिए तैयार है। अस्पताल की एनएबीएल सर्टिफाइड सेंट्रल लैब में मरीजों में सम्भावित डेंगू के लक्षण पाए जाने पर अतिशीघ्र जांच की व्यवस्था 24 घण्टे उपलब्ध है।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ विनय राय ने यह भी जानकारी दी कि डेंगू को लेकर मरीज़ घबराएं नहीं और ना ही आतंकित हों। किसी भी मरीज़ में डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर कुशल चिकित्सक से परामर्श लें व मरीज़ का सम्पूर्ण उपचार कराएं। डेंगू मरीज़ के शरीर में प्लेटलेट्स घटने को लेकर समाज में विभिन्न भ्रांतियां भी हैं। आमजन को भ्रांतियों से बचना चाहिए। किसी भी सामान्य फ्लू की तरह डेंगू का उपचार भी सम्भव है, बशर्ते कुशल चिकित्सक की देखरेख में समय से मरीज़ का इलाज शुरू हो जाए।
डेंगू उपचार के लिए अस्पताल प्रबन्धन की पहल
डेंगू नोडल अधिकारी सहित विशेषज्ञ डाॅक्टरों का पैनल गठित
डेंगू मरीजों के लिए 100 बिस्तरों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई
आवश्यकतानुसार आईसीयू में भी उपलब्ध रहेंगे 5 बैड
ब्लड बैंक में ब्लड, प्लेटलेट्स की समुचित व्यवस्था
अस्पताल एनएबीएल सर्टिफाइड सेंट्रल लैब में डेंगू के रैपिड टेस्ट की सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *