पौड़ी के किसान विद्यादत्त जी के जीवन संघर्ष पर बनी है डॉक्युमेंट्री फिल्म‘मोतीबाग’
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सुदूर पहाड़ी जनपद पौड़ी के किसान विद्यादत्त जी के जीवन संघर्ष पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म ‘मोतीबाग’ के आस्कर अवार्ड के लिए नामित होने पर फिल्म निर्देशक श्री निर्मल चंद्र डंडरियाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने इस फिल्म के आस्कर अवार्ड के लिये नामित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जहां यह फिल्म युवाओं को अपने गांव में रहकर सेवा करने की प्रेरणा देगी वहीं पलायन रोकने की दिशा में भी सहायक होगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हमारा पारम्परिक व्यवसाय कृषि तथा पशुपालन रहा है। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कृषि, उद्यान एवं पशुपालन के क्षेत्र में अनेक योजनायें सचालित की जा रही हैं, उन्होंने युवा काश्तकारों से योजनाओं का लाभ लेकर कृषि एवं उद्यान को आर्थिकी का प्रभावी संसाधन बनाते हुए पलायन रोकने में अहम भूमिका निभाने की अपील भी की।
उन्होंने इस फिल्म के आस्कर अवार्ड के लिये नामित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जहां यह फिल्म युवाओं को अपने गांव में रहकर सेवा करने की प्रेरणा देगी वहीं पलायन रोकने की दिशा में भी सहायक होगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हमारा पारम्परिक व्यवसाय कृषि तथा पशुपालन रहा है। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कृषि, उद्यान एवं पशुपालन के क्षेत्र में अनेक योजनायें सचालित की जा रही हैं, उन्होंने युवा काश्तकारों से योजनाओं का लाभ लेकर कृषि एवं उद्यान को आर्थिकी का प्रभावी संसाधन बनाते हुए पलायन रोकने में अहम भूमिका निभाने की अपील भी की।