देहरादून। राज्यपाल ने तबादला विधेयक को मंजूरी दे दी है। अब इस विधेयक की अधिसूचना जारी होने के बाद यह कानून बन जाएगा। बता दें दिसंबर में गैरसैंण विधानसभा सत्र में तबादला विधेयक पारित हुआ था। इस विधेयक के कानून बन जाने के बाद एक तरफ जहां सिफारिशी तबादलों पर रोक की उम्मीद है, वहीं तबादला उद्योग पर भी लगाम लगने की उम्मीद है।