हरिद्वार/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। तहसीलदार लक्सर ने अवगत कराया कि प्रत्येक माह के मंगलवार को तहसील दिवस के आयोजन अंतर्गत तहसील लक्सर परिसर में 04 जून 2019 को प्रातः 10 बजे से उप जिलाधिकारी लक्सर की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों को तहसील दिवस के अवसर पर ससमय प्रतिभाग करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जा सके।