तहसील दिवस मेे हेल्प डेस्क बनाए बैंक: डीएम

रूद्रपुर। प्रत्येक बैंक अपनी बैंक शाखाओ की उपलब्धता के आधार पर जनपद मे होने वाले तहसील दिवस मे 02 प्रतिनिधि भेजकर तहसील दिवस मे हैल्प डैस्क बनाये। यह बात जिलाधिकारी डाॅ0 नीरज खैरवाल ने डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला समन्वय समिति की बैठक में कही। उन्होने कहा यह हैल्प डैस्क लोगो के बैंक से सम्बन्धित मामले मौके पर निस्तारित करेंगे तथा सरकारी योजनाओ के बारे मे लोगो को जागरूक करेंगे साथ ही उस क्षेत्र मे लम्बित मामलो का मौके पर निस्तारण करंेगे।
जिलाधिकारी ने बैंकर्स से कहा वे व्यक्तिगत रूप से रूची लेकर गरीब लोगो के मामले निपटाये। उन्होने कहा आरसी के पुराने मामलो का प्लान बनाकर 01 माह के अन्दर निस्तारण करे इस बीच 15 फरवरी तक कोई बैंक नई आरसी नही भेजंेगे। किसान केे्रडिट कार्ड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी मधूसुदन सुमन को निर्देश देते हुए कहा किसानो को केसीसी की ब्याज समय सीमा से 01 माह पहले मैसेज कर जागरूक करे ताकि किसानो को केवल 04 प्रतिशत ब्याज का ही भुगतान करना पडे। पिछली बैठक मे जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को लोन साफ्टवेयर बनाने के निर्देश दिये थे जिसका रिव्यू करते हुए उन्होने कहा लोन से सम्बन्धित सारे मामले साफ्टवेयर मे अपलोड करे और समय-समय पर सम्बन्धित बैंको को उससे मैसेज जाए कि उस बैंक के कितने मामले लम्बित है। उन्होने कहा आवेदन प्राप्त की तिथि और उसके निस्तारण की तिथि का काॅलम भी उस साफ्टवेयर मे बनाये जिससे पता चल सके कि बैंक ने कितने समय मे उसका निस्तारण किया और उस बैंक की पेंडेसी कितनी शेष है। उन्होने कहा रिजेक्टेड आवेदन पत्रो का कारण व सुझाव भी लिखे ताकि आवेदक उसका समाधान कर सके। 15 दिन जलभराव रहने पर किसान को फसल बीमा की क्षतिपूर्ति मिलती है इस पर जिलाधिकारी ने बीमा कम्पनी के अधिकारी को 15 दिन के समय को कम करने हेतु निर्देश दिये ताकि किसानो को फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति मिल सके।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा पीएम आवास योजना की चैक लिस्ट बनाये साथ ही बैंको को प्रशासन क्या सहयोग कर सकता है यह भी बताये ताकि योजना अच्छे ढंग से लागू हो सके। जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न अनुदान योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को समय पर मिलना चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन ग्रामीण/शहरी, स्वतः रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना, पीएम मुद्रा योजा, पीएम जीवन ज्योति बीमा, पीएम सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि इन योजनाओं में अधिक से अधिक लोग आच्छादित हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, डीडीओ अजय सिंह, आरबीआई से विशाल यादव, नाबार्ड से विशाल शर्मा, लीड बैंक अधिकारी एमएस सुमन सहित अन्य बैंकर्स व अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *