देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसटीएफ की एंटी ड्रग टास्क फोर्स ने विकासनगर के कुल्हाल क्षेत्र से 465 ग्राम चरस के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अपने नाम अजय कुमार उर्फ निक्की निवासी कारगी चौक बंजारावाला पटेल नगर, सोनू सैनी निवासी बन्नाखेडा बाजपुर ऊ धमसिंह नगर (हॉल पता सी ब्लॉक सरस्वती विहार देहरादून) और मनप्रीत सिंह निवासी त्यागी रोड घण्टाघर बताते हुए स्वीकार किया कि वे हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से चरस लाकर देहरादून के धर्मपुर, रेसकोर्स, अजबपुरकलां आदि क्षेत्रों में बेच कर मुनाफा कमाते रहे हैं। मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
चाकू सहित दो गिरफ्तार
वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को बसन्त विहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वैभव चौक के पास से गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में अपने नाम जावेद निवासी घिसरपड़ी हरबंसवाला और इकबाल निवासी वन विहार बताए। जांच में पता चला कि दोनों बदमाश पूर्व में मादक पदार्थो की तस्करी और चोरी के अलग-अलग मामलों में जेल जा चुके हैं। कुछ दिन पहले जमानत पर छूटकर आए है। आज दोनों फिर चाकू लेकर रेकी कर रहे थे और अपराध करने के लिए मौके की तलाश में थे।