देहरादून। खेल विभाग की ओर से जनपद स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 14 व 15 जनवरी को आयोजित की जा रही है। जिला क्रीडा अधिकारी राजेश मंमगाई ने बताया कि प्रतियोगिता में अडर-14 व अंडर-17 बालक-बालिका प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में प्रवेश नि:शुल्क है। प्रतियोगिता सोशियल बलूनी पब्लिक स्कूल में होगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी को आधार कार्ड अथवा जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य है। इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि 10 जनवरी की सांय पांच बजे तक परेड ग्राउंड में प्रशिक्षक बीना उनियाल को जमा करा सकते हैं।