देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड के नए CM सांसद तीरथ सिंह रावत होंगे। बुधवार को भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में तीरथ के नाम पर मुहर लगाई गई। इस मौके पर केंद्रीय पर्यवेक्षक डॉ रमन सिंह व प्रभारी दुष्यंत गौतम मौजूद थे। बुधवार की सुबह पार्टी मुख्यालय में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सर्वसम्मति से तीरथ के नाम का चयन किया गया। इधर बताया जा रहा हैं कि तीरथ सिंह रावत आज ही शपथ लेंगे।