तेज रफ्तार एवं ओवर लोडिंग वाहनों पर अंकुश लगाने के निर्देश

देहरादून। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी प्रषासन अरविन्द कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयोजित की गयी। उन्होने उपस्थित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा इस पर काबू पाने के लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए पुलिस विभाग परिवहन विभाग एवं जिला प्रशासन को ठोस कार्य योजना बनाने की आवष्यकता है। उन्होने परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को अपने-2 क्षेत्रों में तेज रफ्तार वाहनों एवं ओवर लोडिंग वाहनों पर अंकुश लगाने के निर्देश देते हुए ऐसे वाहन चालकों का चालान करते हुए उचित दण्डात्मक कार्यवाही की जानी आवष्यक है तभी हम सड़क दुर्घटनाओं को कुछ कम करने में सफल हो पायेंगे।
उन्होने परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले एवं तेज रफ्तार वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही सुनिष्चित करते हुए सड़क दुर्घटना अधिनियम के तहत उनका चालान करते हुए उन्हे दण्डित किया जाये। उन्होने कहा कि विकासनगर क्षेत्र से आने वाले वाहनों की गति बहुत तेज होती है तथा जिससे क्षेत्र में अब-तक कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं तथा कई लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके हैं ऐसे लोगों पर उचित कार्यवाही की जानी आवष्यक है। इन क्षेत्रो में भारी वाहनों का आवागमन अधिक है तथा कई वाहन ओवरलोडिंग एवं तेज गति के से वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। ओवर स्पीड एवं ओवर लोडिंग वाहनों की चैकिंग करते हुए सख्ती से कार्यवाही करना सुनिष्चित करें। उन्होने कहा कि जनपद में खनन कार्य प्रारम्भ हो गया है जिससे कि खनन की भी चोरी के मामले भी सामने आ रहे हैं उन्होने कहा कि यह भी एक ओवरलोडिंग व तेज स्पीड का कारण रहता है। उन्होने कहा कि जिन वाहनों का खनन के लिए रजिस्ट्रेषन नही है एवं प्लाट पर ऐसे वाहन पकड़े जाते है ऐसे वाहनों का तत्काल चालान करते हुए सीज करने की कार्यवाही सुनिष्चित की जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि जनपद मे संचालित हो रहे माॅल, काम्पलेक्स, होटल तथा अन्य व्यवसायिक प्रतिश्ठानों के बाहर वाहन खड़े होने के कारण यातायात को बाधित कर रहे हैं तथा दुर्घटना का भी कारण बन रहे हैं। उन्होने पुलिस प्रषासन के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे शहर में लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी को सूचित करा दे कि उनके प्रतिश्ठानों के आगे सड़क पर लगने वाले वाहनों को अपनी-2 पार्किंग स्थलों पर खड़ा करे सभी को सूचित कर दें, इसके बावजूद यदि कोई इसका पालन नही करता है तो ऐसे वाहनों का चालान करते हए उन्हे क्रेन के माध्यम से वहां से हटाया जाये तथा सम्बन्धित प्रतिश्ठान के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाये। उन्होने जिला षिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिये हैं कि वे सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध में बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दी जाये तथा परिवहन अधिकारी को भी निर्देष दिये हैं कि वे लोगों को जागरूक करने हेतु फ्लैक्स तथा होर्डिंग भी षिक्षा विभाग को उपलब्ध कराये जाये। उन्होने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये रिफ्लेक्टर लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होने लो.नि.वि के अधिकारियो ंको निर्देश दिये हैं कि जनपद के दुर्घटना प्वांईट चिन्हित किये गये हैं उन स्थानों पर साईन बोर्ड लगाये जायें तथा जिन क्षेत्रों में सड़कों पर गड्डे हो रखे हैं उन्हे तत्काल ठीक करना सुनिष्चित करें ताकि गड्डों के कारण कोई दुर्घटना न होने पाये तथा उन्होने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में गतिसीमा के बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिये। उन्होने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि सड़कों पर जिन स्थानों पर पेड़ों की लोपिंग तथा कटान किया जाना है वह कार्य तत्काल कराने के निर्देश दिये। उन्होने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देषित किया कि स्पीड बे्रकर मानक के अनुसार बनाये जायें तथा उन पर सफेद पैन्ट भी लगाया जाये।
बैठक में सहायक परिवहन अधिकारी देहरादून अरविन्द पाण्डेय, विकासनगर सुनील वर्मा, ऋशिकेष कुलवंत सिंह चैहान, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यकि वाई.एस चैधरी, यातायात इन्सपैक्टर आर.एस रावत, सहायक अभियन्ता लो.नि.वि एवं जल निगम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *