सरकारी विभागों पर करोड़ो रूपये का बिल है बकाया
हरिद्वार। एक ओर तो बिजली विभाग छोटे-छोटे उपभोक्ताओं से बिल की वसूली के लिए जहां उनकी आरसी और कनेक्शन काटने के साथ पैसे ना जमा करने की सूरत में उनकी गिरफ्तारी करता है, वहीं दूसरी ओर सरकारी विभाग पर विद्युत विभाग लगातार मेहरबान नजर आता है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण सिंचाई विभाग है, जिससे विभाग को 31 करोड़ रूपये वसूलना है।
इसके अलावा तहसील पर भी लाखों रूपये बिजली विभाग के बकाये चल रहे है। मौजूदा हालातों ने विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा दिये है। साथ ही अब तो यह भी सुनाई पड़ने लगा है कि विभाग केवल आम जनता को ही डराने का काम करता है। सरकारी महकमों के आगे उसकी एक नहीं चलती है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर में बिजली विभाग 31 मार्च बीत जाने के बाद भी करोड़ों रुपये के बकाया बिजली बिल वसूलने में नाकाम साबित हुआ है। बड़ी बात ये है कि सबसे बिजली विभाग के बकायेदारों में आम जनता नहीं बल्कि सिंचाई विभाग है। सिंचाई विभाग में करीब 31 करोड़ रुपए बकाया है तो वहीं वसूली करने के लिए जिम्मेदार तहसील पर भी बिजली विभाग का लाखों रुपए अभी तक बकाया चल रहा है। अधिशासी अभियंता मनोज गुसाईं का कहना है कि सिंचाई विभाग पर करीब 31 करोड़, तो वहीं तहसील पर 74 लाख का बकाया चल रहा है। मौजूदा हालातों ने विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा दिये है। स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटे-छोटे लोगों को बिजली विभाग परेशान करता है, लेकिन जो बड़े बकायेदार हैं उन पर लगातार मेहरबानी दिखाता है.