त्रिशक्ति सम्मेलन: ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

देहरादून।  BJP का शनिवार को परेड ग्राउंड में त्रिशक्ति सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके चलते शहर में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।  एसपी ट्रैफिक ने बताया कि कार्यक्रम में हजारों लोगो के शामिल होने का अनुमान है, लिहाजा परेड ग्राउंड और आसपास भीड़ से यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए डायवर्ट प्लान भी बनाया गया है।  उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे से परेड ग्राउंड के चारों ओर वाहनों के साथ ही ठेली, रेहड़ियों का प्रवेध प्रतिबंधित रहेगा।
यह होगा ट्रैफिक प्लान
समारोह में आने वाले वाहन
हरिद्वार, ऋषिकेश से आने वाली बसें आराघर चौक, ईसी रोड होते हुए सर्वे चौक कार्यकर्ताओं छोड़कर वापस बन्नू स्कूल में पार्क होंगी।
मालदेवता, थानो से आने वाली बसें छह नंबर पुलिया, आराघर चौक, ईसी रोड होते हुए सर्वे चौक कार्यकर्ताओं को छोड़कर वापस बन्नू स्कूल में पार्क होंगी।
आईएसबीटी की ओर से आने वाली बसें सहारनपुर रोड, प्रिंस चौक, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए लैंसडौन चौक पर कार्यकर्ताओं को छोड़कर बन्नू स्कूल चौक के पास गुरुद्वारा पार्किंग में पार्क होंगी।
चकराता रोड की ओर से आने वाली बसें घंटाघर, दर्शनलाल चौक से लैंसडौन चौक पर कार्यकर्ताओं को छोड़कर वापस बन्नू स्कूल चौक के पास गुरुद्वारे की पार्किंग में पार्क होंगी।
मसूरी मार्ग से आने वाली बसें दिलाराम, बहल चौक, बेनीबाजार होते हुए सर्वे चौक कार्यकर्ताओं को छोड़कर बन्नू स्कूल गुरुद्वारा पार्किंग में पार्क होंगे।
विक्रमों के लिए डायवर्ट व्यवस्था
रायपुर रूट विक्रम सहस्रधारा क्रासिंग से वापस घुमा दिए जाएंगे।
धर्मपुर रूट के विक्रम प्रिंस चौक से तहसील चौक, दून चौक होते हुए एमकेपी चौक से सीएमआई की ओर से भेजा जाएंगे।
आईएसबीटी और कांवली रोड रूट के विक्रम रेलवे स्टेशन से वापस घुमा दिए जाएंगे।
प्रेमनगर रूट के विक्रम जरूरत पड़ने पर प्रभात कट से घुमा दिए जाएंगे।
सिटी बस
आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से दून चौक, एमकेपी होते हुए भेजी जाएंगी। राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी।
रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसे चूना भटृटा से वापस घुमा दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *