देहरादून। अविकल थपलियाल ने विकास गुसाई को 3-2 से पराजित कर राजेश देवरानी मेमोरियल टेबल टेनिस प्रतियोगिता का खिताब जीता।
उत्तराचंल प्रेस क्लब की तरफ से आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मंगलवार को क्लब सभागार में अविकल थपलियाल और विकास गुसाई के बीच खेला गया। पाॅंच सेट तक चले मुकाबले में अविकल थपलियाल ने 11-8, 7-11, 5-11, 11-8 और 11-2 से जीत हासिल कर चैंपियन बने। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में कड़े संघर्ष के बाद नवीन थलेड़ी को 2-11 ,11-4, 11-2 से हराया था। दूसरे सेमीफाइनल में विकास गुसाई ने प्रवीन डंडरियाल को सीधे सेटों में 11-3, 11-7, से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी। मैचों के दौरान क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र कण्डारी, प्रवीन बहुगुणा, प्रदीप फस्र्वाण, दिलीप राठौर आदि मौजूद थे।