परिवहन मंत्री ने किया 05.87 करोड की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
काशीपुर/देहरादून। परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य द्वारा आज नववर्ष 2019 के प्रथम दिन कुण्डेश्वरी में 05 करोड 87 लाख 24 हजार की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसके अन्तर्गत राज्य योजना के तहत शिवलालपुर जैतपुर धनौरी मार्ग से डल्लू मोड तक मार्ग का पुनः निर्माण लागत 196.84 लाख लम्बाई 2.10 किमी.प्रतापपुर नई बस्ती में विभिन्न मार्गो का निर्माण लागत 388.40 लाख स्वीकृृत लम्बाई 3.55 किमी.का शिलान्यास व कुण्डेश्वरी में 2 लाख से बने विधायक निधि से निर्मित रामलीला भवन का लोकार्पण किया।
श्री आर्य ने कहा नव वर्ष 2019 सभी के घरों में खुशहाली लेकर आये, साथ ही प्रदेश भी विकास की अग्रिम पंक्ति में खडा हो। उन्होने कहा प्रदेश में सभी को मूलभूत सुविधा देने के लिये कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा हमारी सरकार दलगत राजनीति से उपर उठकर सभी क्षेत्रों का विकास कर रही है। उन्होने कहा सडकों की हालत में लगातार सुधार किये जा रहे है। उन्होने कहा धरातल में जो भी कार्य किये जा रहे है उसमें समयबद्धता व गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय ताकि योजनाये समय पर बने व उसका लाभ क्षेत्र वासियों को समय पर मिले। उन्होने कहा सरकार द्वारा जनहित में अनेक योजनाये चलाई जा रही है उनका लाभ प्रत्येक व्यक्ति ले। उन्होने कहा सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इसके लिये भी कार्य किये जा रहे है। उन्होने कहा ढकिया क्षेत्र में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करने के लिये 6 करोड की डीपीआर बनाकर तैयार की गई है। उन्होने कहा क्षेत्र के विकास के लिये कोई कमी नही छोडी जायेगी।
उन्होने कहा क्षेत्र की जनता हमारी ताकत है। उन्होने कहा स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के अन्तर्गत भी क्षेत्र के विकास के लिये सडके व अन्य कार्य कराये जायेगें। उन्होने कहा भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य के लिये महत्वाकांशी योजना आयुषमान भारत चलाई गई है। प्रदेश में सभी को इस योजना से आंछादित करने के लिये अटल आयुषमान योजना भी चलाई जा रही है ताकि प्रदेश के हर व्यक्ति का 5 लाख तक का इलाज मुफ्त करवाया जा सकें। श्री आर्य द्वारा शिलान्यास के बाद शिवलालपुर डल्लू व कुन्ज कुण्डेश्वरी में जनसम्पर्क भी किया। इस अवसर पर तहसीलदार संजय कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सीएस कफल्टिया, ईई लोनिवि यूसी बहुगुणा, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी यशवन्त सिंह, भगत प्रधान, राकेश लम्बेडा, संजय प्रधान, मलजीत सिंह, राकेश मोहन लम्बेडा, मंगल सिंह रावत, महेश सिंह, टिंकू तोमर, रविन्द्र आर्या, बीके जोशी , अंकुर, हरीलाल, परवेज, बच्चन सिंह, दीपक काण्डपाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।