देहरादून। भारतीय दलित साहित्य अकादमी का 34वां राष्ट्रीय अधिवेशन नौ दिसंबर से दिल्ली में होगा। दो दिवसीय सम्मेलन में उत्तराखण्ड से तीस लोग शिकरत करने दिल्ली जाएंगे। अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर जयपाल सिंह ने बताया कि अधिवेश में देश-विदेश से दलित साहित्यकार, पत्रकार, कलाकार, समाज सेवी, बुद्धिजीवी एवं राजनेता भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह समारोह में प्रतिभाग करने वाले लोगों को समाज में उनके विशिष्ठ योगदान के लिए राष्ट्रीय तथा फ्लोशिप अवार्ड दिए जाएंगे। उत्तराखण्ड से इन पुरस्कारों के लिए देवेन्द्र सिंह, यशपाल सिंह, राजेश कुमार, अमर सिंह कश्यप व राजेन्द्र सिंह का नाम चयनित किया गया है।