दिव्यांग राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी को किया सम्मानित

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांग राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी को उम्मढा प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया ।
इंदौर रोड स्थित तस्मिया एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में छ्ठ्ठे राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रही साक्षी चौहान को स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष गुलशन बाहरी ने कहा कि संस्था के सहयोग द्वारा साक्षी को गेम्स वाली व्हीलचेयर करीब 45,000 रूपये की भेंट की थी। साक्षी ने करीब 9 वर्ष की आयु में एक हादसे में एक पैर खो दिया था, लेकिन साक्षी ने अपनी किस्मत का रोना कभी नहीं रोया ।अपने अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी अक्षमता आड़े नहीं आती । इस अवसर पर दिव्यांग बबीता को भी सम्मानित किया गया एवं संस्था द्वारा निर्धन महिला सुनीता को रोजगार चलाने हेतु सिलाई मशीन भेंट की गई । मुख्य अतिथि डॉ. एस फारूक ने साक्षी के होंसलों की तारीफ की। सम्मानित करने वालों में दून इटंर नेशनल सकूल के चैयरमैन डी एस मान, एस पी कोचर, के जी बहल, गौरव कुमार, रविंदर आनंद , गुलजार सिंह, सेवा सिंह मठारू, मनमोहन सहानी, आशा टम्टा, जे एस जस्सल, बबीता सहोत्रा, गुलिस्ता खानम, वेद प्रकाश,  इमरान अहमद, एन  हसन आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *