दुनिइटेड का फूडीश सर्किल ने सिखाया जीवन जीना 

देहरादून। दुनिइटेड का फूडीश सर्किल ऑफ इंडिया (फ सी ई) द्वारा सहस्त्रधारा रोपवे, देहरादून क्षेत्र में एक दिवसीय जीवन जीने रूपी पिकनिक का आयोजन किया गया। इस आयोजन की विशेषता यह रही है की इस आयोजन में सभी प्रतिभागी सोशल मीडिया के फेसबुक फ्रेंड्स रूपी उपस्थित थे। इस आयोजन की मुख्य आयोजन कर्ता डॉ विनीता बनर्जी और डॉ प्रदीप बनर्जी ने कहा कि जीवन जीने की कला हर किसी की तरीके से हो सकती है, पर एक सुंदर वातावरण में पिकनिक में गीत संगीत को खेल के माध्यम से जीवन जीने की कला को एक अलग तरीके से इस आयोजन के माध्यम से महसूस किया गया। 
इस आयोजन में बच्चों और बड़ो ने भी खेल कूद, गीत संगीत के माध्यम से खुशी रूपी पल को व्यतित करते नज़र आये । इस आयोजन में शुगन ग्रुप, एल्थम, राजमिठास, चटर पटर , द वेस्टलाइन, आरश्लीन क्रिएशन आदि ने अपना सहयोग प्रदान किये। आयोजित कार्यक्रम में  अमर डबराल, अचार्य वर्षा , ज्योति परमार, परविंदर कौर , शैली अरोरा, किशन गोपाल शर्मा, विजय गम्भीर, रितेश गुप्ता आदि  उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *